जमुई, दिसम्बर 20 -- झाझा । नगर संवाददाता राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों को सातवें वेतन के अनुरूप वेतन निर्धारण की संघ के अध्यक्ष की ओर से सरकार से की गई मांग का समर्थन देखा जा रहा है। स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पिंटु कुमार सिंह के द्वारा राज्य के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को 17/12/2005 को पत्र समर्पित कर राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त किए विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों को सातवें वेतन के अनुरूप वेतन निर्धारण के संबंध में मांग के समर्थन में इस कोटि के शिक्षक देखे जा रहे हैं। संघ अध्यक्ष द्वारा अपर मुख्य सचिव को समर्पित पत्र में चर्चा है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने हेतु मुख्यमंत्र...