हापुड़, जून 9 -- भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान एसई (अधीक्षण अभियंता) ने जेई और लाइनमैन की जांच के लिए 15 दिन का समय मांगा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। रविवार को धरना प्रदर्शन में अध्यक्षता कमल सिंह और संचालन ज्ञानेश्वर त्यागी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने सातवें दिन धरना जारी रखा। उन्होंने कहा कि किसानों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया है, लेकिन किसानों की आवाज कोई नहीं दबा सकता। शोषण करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाती रहेगी। तभी पीएसी फोर्स के साथ एसडीएम अंकित कुमार वर्मा और सीओ वरूण मिश्रा धरना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान किसानों की समस्या सुनी। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी का आरोप लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसका भ...