मधुबनी, जनवरी 23 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना और ्प्रिरंग का कार्य तय समय-सीमा तक पूरा नहीं होने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। जिला सांख्यिकी कार्यालय ने इस संबंध में जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय संचालक समिति को पत्र भेजकर प्रखंड व कृषि विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार यह समस्त गणना कार्य 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जाना था। इसके लिए प्रगणकों को आवंटित राजस्व ग्रामों में भू-जल, सतही जल, जल निकाय एवं ्प्रिरंग्स से जुड़ी सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत आच्छादन कर ग्रामध्वार्ड अनुसूची भरनी थी। साथ ही आईपीसी, आईपीयू एवं सीसीए जैसे तकनीकी आंकड़ों की शुद्ध प्रविष्टि, पूर्ववर्ती छठी लघु सिंचाई गणना एवं प्रथम जल निकाय गणना के प्रकाशित आंकड़ों को...