देवरिया, जनवरी 23 -- बंजरिया(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद डीजे संचालक हीरालाल शर्मा की हुई हत्या के मामले में साढ़े पांच माह का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना का पर्दाफाश तो दूर, पुलिस हत्या में शामिल लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। जबकि घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमें भी लगाई गई। पुलिस के जिम्मेदार जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा जरुर कर रहे हैं। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी हीरालाल शर्मा गांव के चौराहे पर डीजे व टेंट संचालन का कार्य करते थे। नौ अगस्त की रात उनके मोबाइल पर फोन आया और वह घर से बाहर निकल गए। दूसरे दिन उनका शव गांव के एक खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत अन्...