बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- नगर पुलिस ने साढ़े छह किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थ को सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। सोमवार को नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात नगर पुलिस पे चैकिंग के दौरान काली नदी के बंद पर श्मशान को जाने वाले रास्ते से एक युवक को छह किलोग्राम 626 ग्राम अवैध गांजा के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित पुत्र बोदल सिंह निवासी ग्राम पितोवास थाना गुलावठी के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी द्वारा बरामद गांजे को बुलंदशहर एवं आसपास क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। कोत...