हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें आयोजन की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मेला की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों का ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया है। मेला शुरू होने से अगले 20 दिन तक की सुरक्षा इन पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगी। 114 वॉ मेला श्री दाऊजी महाराज में लगे कुल पुलिस बल में 9 निरीक्षक, 101 उपनिरीक्षक, 17 महिला उपनिरीक्षक, 281 आरक्षी, 70 महिला आरक्षी, 6 उपनिरीक्षक यातायात, 22 मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात, 1 कंपनी पीएसी, 1 क्यूआरटी की तैनाती की गई है। ये सभी लोग अगले 20 दिन तक मेला की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस और पीएसी के अलावा सादे कपड़ों में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। ये कर्मी खासकर उन म...