नई दिल्ली, जनवरी 1 -- साड़ी लगभग हर इंडियन विमेन का फेवरिट आउटफिट है। जितनी ग्रेसफुल और एलिगेंट वो साड़ी में लगती हैं, इतनी शायद ही किसी दूसरे आउटफिट में लगती हों। खैर, साड़ी के साथ सही स्टाइलिंग भी बेहद जरूरी है। खासतौर से साड़ी का ब्लाउज पीस ओवरऑल लुक में काफी अहम रोल निभाता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी अपर बॉडी थोड़ी हैवी साइड पर है, तो खास ढंग में ब्लाउज पीस सिलवाकर आप साड़ी में स्लिम लग सकती हैं। साड़ी इन्फ्लुएंसर ऋचा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐसे ब्लाउज हैक शेयर किए हैं, जो आपको साड़ी में स्लिम और फिट लुक दे सकते हैं। अगली बार जब मास्टर जी से ब्लाउज सिलवाने जाएं तो ये टिप्स जरूर याद रखें।ब्लाउज की नेकलाइन ऐसी स्टिच कराएं ऋचा कहती हैं कि अगर आप साड़ी में स्लिम लुक चाहती हैं, तो ब्लाउज की नेकलाइन बहुत मायने रखती हैं। आप वी नेकलाइन...