नई दिल्ली, जनवरी 14 -- हर औरत को साड़ी पहनना पसंद होता है और महिलाएं अपनी अलमारी में एक से बढ़कर एक महंगी और खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन रखती हैं। लेकिन साड़ी पहनने के बाद कही से ये मुड़ जाती है, तो कभी ढीली हो जाती है। ऐसे में साड़ी पहनने पर महिलाएं असहज फील करने लगती हैं और परफेक्ट लुक भी नहीं मिलता। अगर आप भी साड़ी पहनकर कंफर्टेबल नहीं हो पाती या फिर परफेक्ट लुक नहीं कैरी कर पाती हैं, तो पेटीकोट से जुड़ी 3 गलतियों को आज ही छोड़ें। इमेज कोच टीना वालिया का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं पेटीकोट से जुड़ी गलतियां कर रही हैं, यही वजह है कि साड़ी में भी परफेक्ट शेप नहीं मिलता। आजकल की लड़कियां क्लीन लुक चाहती हैं, उसके लिए पेटीकोट बढ़िया होना जरूरी है। चलिए बताते हैं पेटीकोट किस तरह का होना चाहिए और किन गलतियों को करने से बचें।पेटीकोट से जुड़ी ...