बगहा, जनवरी 23 -- साठी। लौरिया प्रखंड की धोबनी धरमपुर पंचायत के धोबनी गांव के वार्ड-12 में गुरुवार की रात झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जल गया। वह अशरफ अली का पुत्र अयान देवान (7) था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पिता की ओर से आवेदन मिला है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिता अशरफ अली ने बताया कि निर्माणाधीन घर के पास एक झोपड़ी है। इसमें रहकर हमलोग घर का निर्माण करा रहे हैं। जबकि पुराना घर उससे कुछ दूरी पर है। शुक्रवार की रात नौ बजे मेरे तीनों बच्चे घर में खाना खाकर एक साथ सोए हुए थे। मैं और मेरी पत्नी दूसरे घर में मां-पिताजी को देखने गए हुए ...