बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव उटरावली के व्यक्ति को उसके परिचित ने साझेदारी में गाड़ी लेने का झांसा देकर 4.42 लाख रुपये हड़प लिए। इसके साथ ही पीड़ित की तंखाह के भी 80 हजार रुपये नहीं दिए गए। अब पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव उटरावली निवासी शिवा पुत्र दीवान सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसकी जान-पहचान गांव मौसमगढ़ के नरेंद्र चौधरी पुत्र ब्रहम सिंह से थी। आरोप है कि करीब 9 माह पहले नरेंद्र चौधरी ने उसको एक बड़ी गाड़ी साझे में बनाने का झांसा दिया और कहा कि गाड़ी से उन्हें काफी कमाई होगी। आरोपी नरेंद्र ने पीड़ित को उसी गाड़ी पर चालक के रूप में नौकरी पर रखने का भी आश्वासन दिया। पीड़ित के अन...