बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय कुशल युवा कार्यक्रम में अपने पश्चिम चंपारण जिले की रैगिंग 35 वीं होने पर कहा कि इस स्थिति से जिले को उबारना हम सभी के लिए एक चुनौती है। उक्त बाते केवाईपी की नोडल अधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने मंगलवार को कही। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के सभागार में प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक और कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र संचालकों की जिला स्तरीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला नोडल अधिकारी ने स्थिति में सुधार के टिप्स देते हुए कहा कि सजगतापूर्ण साझा समन्वय से कुशल युवा कार्यक्रम में सफलता की कामयाबी मिलना सुनिश्चित है। उन्होंने जिला भर में संचालित सभी 53 केंद्र संचालकों मैट्रिक पास युवाओं के अलावा अपने पोषक क्षेत्र के सभी प्लस टू स्कूलों अपने समन्वयपूर्ण संपर्क में ...