गोरखपुर, जनवरी 20 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भटनीपार बुजुर्ग गांव में सागौन का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भटनीपार बुजुर्ग के श्यामदेव यादव ने बताया कि नौ नवंबर 2025 को लगभग 11 बजे दिन में वह अपने खेत से निकलकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरों को मजदूरी देने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि उनके सागौन की बाग से उनके पट्टीदार विवेक आनंद, संजय यादव, श्यामपति, अजय, मनीष व आकाश सागौन का पेड़ व डाल कटवा रहे थे। बेटे विक्रम ने पेड़ काटने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर बेटे को लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से पीटने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे अनिकेत को भी पीटा गया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि थाने पर सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस ने पीड़ित पक्ष प...