हमीरपुर, जून 13 -- राठ, संवाददाता। बगैर परमिट के सागौन के पेड़ काटे जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम और वन विभाग की टीम ने छापामारी कर मौके से 15 कटे पेड़ों और एक लकड़कट्टे को धर दबोचा है। टीम की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर ने ग्राम पहाड़ी में राठ-पनवाड़ी रोड़ के दाहिने ओर हीरा पुत्र देवीदीन के खेत में लगे सागौन के पेड़ों को बिना अनुमति के अवैध रूप से कटान करने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम और एसडीएम अभिमन्यु कुमार मौके पर पहुँचे जहाँ 15 सागौन के पेड़ कटे मिले साथ ही इटैलिया बाजा निवासी लकड़कट्टा सुनील भी लकड़ी काटते मिल गया। जिसे टीम ने धर दबोचा है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उक्त के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत राठ कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया है...