हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर, संवाददाता।कानपुर-सागर नेशनल हाईवे 34 पर नरायनपुर-कुंडौरा के बीच बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक को चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। दोनों भाई जहानाबाद से सुमेरपुर अपने पिता से मिलने आई थे। वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए। इससे मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सुमेरपुर कस्बे के गुरगुज मोहल्ला निवासी सीताराम के दो पुत्र सुनील कुमार और सुशील कुमार अहमदाबाद (गुजरात) में काम करते हैं। दोनों अभी कुछ दिन पूर्व ही गुजरात से लौटे थे। वर्तमान समय में जहानाबाद में अपनी रिश्तेदारी में रुके हुए थे। बुधवार को दोनों भाई स्कूटी से सुमेरपुर पिता स...