गौरीगंज, जून 9 -- अमेठी। संवाददाता बीते तीन जून की रात संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामा चौहान पुन्नपुर निवासी सागर कोरी की हत्या हो गई थी। मामले में पुलिस एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी युवती का जीजा अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने आक्रोश जताया। अमेठी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मृतक के पिता सिद्धार्थ कोरी ने कहा कि उनके 22 वर्षीय पुत्र सागर कोरी की तीन जून की रात हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी कुमकुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन हत्या का मुख्य आरोपी वेद प्रकाश अब भी फरार चल रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी वेद प्रकाश को एक प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण मिला हुआ है...