वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी असद खान ने सोमवार को काशी में सनातन धर्म अपना लिया। अस्सी घाट पर नौका पर बैठकर वैदिक विधि-विधान के अनुसार उन्हें सनातन धर्म में ग्रहण कराया गया और उन्हें नया हिंदू नाम अथर्व त्यागी मिला। बचपन से ही देवी-देवताओं में आस्था रखने वाले असद खान नियमित रूप से भगवान शिव, भगवान श्रीराम और भक्तशिरोमणि हनुमान के मंदिर जाते थे और उन्हें हनुमान चालीसा भी कंठस्थ है। परिचय पत्र पर मुस्लिम नाम होने के कारण उन्हें कई मंदिरों में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। आस्था के साथ मंदिर जाने पर भी केवल मुस्लिम होने के कारण आने वाली जटिलताओं से निजात पाने के लिए उन्होंने काशी आने का निश्चय किया। उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के शिष्य आलोक सनातनी से संपर्क किया...