श्रावस्ती, दिसम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पश्चिमी सोहेलवा जंगल से एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाइक पर लादकर साखू की लकड़ी ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद लकड़ी व बाइक को टीम ने कब्जे में ले लिया। जिसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी पश्चिमी सोहेलवा पंकज चौधरी को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल से कटान कर बेशकीमती साखू की चौपहला बोटा बाइक पर लाद कर एक व्यक्ति निकलने वाला है। सूचना पर रेंजर ने वन दारोगा अविनाश कुमार, अंजनी कुमार शुक्ला, वन रक्षक गौरव पटेल, सुशील कुमार सहित एसएसबी टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान लोनियन पुरवा चकमार्ग पर बाइक से लकड़ी लादकर जा रहे आरोपी को पकड़ लिया। जिसकी पहचान सिरसिया क्षेत्र के लोनियनपुरवा निवासी रवीन्द्...