धनबाद, अक्टूबर 6 -- सिजुआ छोटा नगरी पंचायत के पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो व हीरालाल सिंह को शनिवार को बरी कर दिया गया। प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी धनबाद न्यायालय में सुनवाई हुई, जहां से दोनों को बरी करने का आदेश दिया गया। नरेश कुमार महतो व हीरालाल सिंह के विरुद्ध कतरास थाना के रामकनाली ओपी में वर्ष 2013 में साईं इंडस्ट्रीज सॉफ्ट कॉक भट्ठा के प्रबंधक राहुल कुमार त्रिपाठी ने रंगदारी, छिनतई सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पंचायत चुनाव 2015 में नामांकन दाखिल करने के समय पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो की गिरफ्तारी हुई थी। यह मामला लगभग 12 वर्षों तक चला। इधर प्रशासनिक जांच भी जारी रही, जिसमें तत्कालीन डीसी प्रशांत कुमार ने एसडीओ से मामले की जांच कराई। जांच में खुले में कोयला जलाकर पोड़ा बनाने तथा प्रदूषण फैला...