भभुआ, जून 17 -- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मामले में फंसे थे पूर्व विधायक (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसीएजेएम प्रथम हेमा कुमारी की अदालत ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मामले में फंसे पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव को साक्ष्य के अभाव में मंगलवार को रिहा कर दिया। वकील बलिराम यादव ने पूर्व विधायक को मंगलवार को फैसला की तिथि पर कोर्ट में प्रस्तुत कराया था। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें रिहा किए जाने का फैसला सुनाया। वकील बलिराम यादव ने बताया कि वर्ष 2018 में पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके आगमन पर भभुआ शहर के नगरपालिका मैदान में बैनर-पोस्टर के साथ स्वागत समारोह आयोजित किया गया। चुनाव के दरम्यान इस कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ नगर थाना में केस दर...