नवादा, जनवरी 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार पुलिस नये साल में वैज्ञानिक अनुसंधान पर फोकस कर रही है। जिसमें साक्ष्यों की उपयोगिता अहम है। लिहाजा साक्ष्यों को सुरक्षित करना पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण टास्क है। ताकि अपराध का अनुसंधान सही दिशा में हो और तत्काल उद्भेदन किया जा सके। साथ ही अपराधियों को ससमय सलाखों के पीछे भेजा जा सके। इस नीति की सफलता और नये कानून में फॉरेंसिक जांच के महत्व की प्रधानता के आलोक में नवादा एसपी अभिनव धीमान द्वारा मंगलवार को अपराध स्थल उपकरण किट का वितरण किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित वितरण समारोह में एसपी ने सभी थानों को किट वितरित किया। थानाध्यक्षों अथवा अपर थानाध्यक्षों द्वारा किट रिसिव किया। इस मौके पर एसपी ने किट की उपयोगिता व इसके उपकरणों के उपयोग की थानाध्यक्षों को जानकारी दी। घटनास्थल को सुरक्षित...