गढ़वा, मई 28 -- केतार, प्रतिनिधि। कौन कहता है कि आस्मां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों उसे चरितार्थ किया है साक्षी यादव ने। भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव निवासी अभय कुमार यादव की बेटी साक्षी केतार प्रखंड के लोहिया समता हाईस्कूल की छात्रा है। मन में सच्ची लगन और कुछ करने का जज्बा हो तो उसे साकार करने में कोई भी कठिनाई बाधक नहीं बनती। लोहिया समता उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में 97% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई साक्षी का राज्यभर में सातवां रैंक है। वह आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। साधारण परिवार में जन्मी साक्षी के पिता अभय कुमार पहले ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। कुछ साल पहले हुई दुर्घटना में वह अपंग होकर गांव में छोटी सी किराना की दुकान चलाते हैं। उससे ही अपने परिवार का जीवन यापन...