बिजनौर, सितम्बर 9 -- नजीबाबाद। वालिया ग्लोबल एकेडमी में साक्षरता-दिवस पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। लायन्स क्लब की ओर से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मानित किया। साक्षरता-दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनआई टी के अवनीश अग्रवाल, गौरव भूषण, मुकुल माधुर, प्रदीप गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वालिया, अश्विन वालिया ने शिक्षक कुमुद कुमार, आशुतोष, जप्पन झाँ, कार्तिक हल्दर, विनीत राणा, कोडिनेटर चंचल चावला, शिक्षिका सरिता कपूर, शबाना मंसूरी व श्वेता सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवांश, वेदांश, याशिका ईशिका आदि ने 'साक्षरता' पर अपने - अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि अवनीश अग्रवाल ने कहा कि अच्छे शिक्षक से ही एक सच्चे व ईमानदार नागरिक का पथ-प्रदर्शित होता है। प्रधानाचार्या अनीता सिवाच न...