अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के एनसीसी नेवल विंग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष के एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीसी नेवल विंग के कमांडिंग ऑफिसर रवि मिश्रा एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा शारीरिक दक्षता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा सामान्य ज्ञान आदि के आधार पर चयन किया गया। चयनित कैडेट्स को आगामी प्रशिक्षण शिविरों, परेड एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दान पति तिवारी, एनसीसी नेवल अधिकारी डॉ प्रशान्त पांडेय व अन्य प्रोफेर्स ने सभी चयनित कैडेट्स को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...