जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- साकची बाजार स्थित होटल करनैल के पास राशन दुकान में चोरी हो गई। इस संबंध में दुकान मालिक सुमित कुमार अग्रवाल ने साकची थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुमित ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो पाया कि दुकान में लगा दरवाजा टूटा हुआ है। तलाशी लेने के दौरान पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है। चोरों ने गल्ले में रखे कुछ नकद और सामान की चोरी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...