जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से शुक्रवार शाम साकची स्थित रामगढ़िया सभा में भव्य डांडिया कार्यक्रम डिस्को डांडिया नाइट का आयोजन धूमधाम से किया गया। लगभग 800 लोगों ने एक साथ गरबे की धुन पर डांडिया रास किया और फिल्मी तथा गरबा की धुनों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलकाता से आए डीजे मून और डीजे अमित रहे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के मधुर स्वर के साथ किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर जमशेदपुर में भी ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराते हैं। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम परंपराओं और संस्कृति की पहचान बढ़ाते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बनते हैं। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगित...