जमशेदपुर, जनवरी 23 -- साकची बाजार के भीतर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सड़क पर लगने वाली दुकानें नहीं लगीं। जिला प्रशासन के आदेश और साकची थाना प्रभारी की सख्ती के बाद बाजार के भीतर की सड़कें खाली हैं और बाजार के भीतर वाहनों का परिचालन भी आसानी से हो रहा है। आश्चर्यजनक ढंग से बाजार में कई कार भी आती जाती दिखीं। यह एक सुखद आश्चर्य का विषय है क्योंकि बाजार के भीतर लगने वाली दुकानों की वजह से दोपहिया का चलना भी मुश्किल हो जाता है। दरअसल कुछ समय से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी साकची बाजार में लगने वाले जाम को लेकर सख्ती का आदेश दे चुके हैं। इसीलिए अब मजबूरी में जमशेदपुर अक्षेस और साकची थाना प्रभारी को सख्त होना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...