जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- साकची स्थित पुलिस अस्पताल में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। हेल्थ कैंप का उद्घाटन एसएसपी पीयूष पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं, इसलिए उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित पहल की सराहना की। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। आरोग्यम जांच केंद्र की ओर से ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी, पीएफटी, हाइट-वेट ...