जमशेदपुर, जुलाई 15 -- साकची स्थित एमजीएम अस्पताल अब पूरी तरह खाली हो गया है। सोमवार को यहां भर्ती अंतिम चार मरीजों को भी डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। सभी मरीज लावारिस श्रेणी के थे और साकची इमरजेंसी में भर्ती थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि अब साकची भवन में केवल मेडिकल उपकरण और अन्य सामान शेष हैं, जिन्हें जल्द ही डिमना अस्पताल परिसर में ले जाया जाएगा। हालांकि, डिमना भवन में अभी भी सुरक्षा बल की कमी बनी हुई है। साकची में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अधिकांश फोर्स अब भी पुराने भवन में डटी हुई है, जबकि वहां अब सुरक्षा की ज्यादा आवश्यकता नहीं है। उनका कहना है कि डिमना भवन में फोर्स भेजना ज़रूरी है ताकि नए अस्पताल को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...