कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। 28वीं डीजीक्यूए अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को एकतरफा मुकाबले में 45-25 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच काफी रोमांचक रहा। कड़े संघर्ष में नॉर्थ जोन की टीम ने सेंट्रल ज़ोन को 43-41 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को साउथ जोन और नार्थ जोन के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...