नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 55 रनों के अंतर से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 18.1 ओवर में ही 139 के स्कोर पर ढेर होकर अपने हथियार डाल दिए। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ इतिहास भी रचा। वह रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए T20I मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। यह भी पढ़ें- IND vs AUS पहला टी20 आज, बदल गई है मैच टाइमिंग; जानें पूरी डिटेल जी हां, पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टे...