नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- इंग्लैंड की टीम को बुधवार 29 अक्टूबर को 125 रन से हराकर पहली बार महिला एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने के बाद साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने कहा कि यह एक 'अवास्तविक' एहसास है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने 319 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 143 गेंदों में 169 रनों की शानदार पारी खेली। मरीजेन कैप ने बाद में 20 रन देकर पांच विकेट निकाले और इंग्लैंड को 194 रनों पर समेट दिया। वोल्वार्ट ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ''यह अब भी थोड़ा अवास्तविक लगता है। मुझे लगता है कि बचपन में आप विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने का सपना देखते हैं। यह बहुत खास दिन था और मुझे खुशी है कि हम अंत में जीत गए। हमें पता था कि शुरुआत बहुत अहम होगी। ...