कटक, दिसम्बर 10 -- साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शर्मनाक हार मिली। साउथ अफ्रीका की टीम अपने सबसे कम स्कोर 74 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर हार का ढीकरा फोड़ा है और कहा है कि भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की चुनौती का जवाब देने में हमारे बल्लेबाज नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.3 ओवर में 74 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को 101 रनों से बड़ी जीत मिली। भारत और श्रीलंका में अगले साल सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए यह चिंता का विषय है। एशवेल प्रिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''इस तरह के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद जाहिर है कि यह एक ऐसा विभाग है, ज...