हजारीबाग, दिसम्बर 21 -- पदमा। प्रतिनिधि रविवार को फिट इंडिया अभियान के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), हज़ारीबाग में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय हज़ारीबाग के कर्मियों, छात्रों सहित कुल 90 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने साइकिलिंग के माध्यम से शारीरिक फिटनेस, स्वस्थ जीवनशैली एवं जन-जागरुकता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को नियमित व्यायाम एवं खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना तथा फिट इंडिया मूवमेंट को जन-आंदोलन का रूप देना था। केनरा बैंक की सहभागिता एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा। साई एसटीसी हज़ारीब...