बिजनौर, सितम्बर 14 -- नगर के साई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर हाउस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस में कबड्डी, वॉलीबॉल एवं खो-खो के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कबड्डी के फाइनल मैच में ब्लैकबेरी और स्ट्रॉबेरी हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें स्ट्रॉबेरी हाउस की टीम विजेता रही। टीम के प्रमुख खिलाड़ी अनिकेत, वासू, दीपांशु, आर्यन, चित्रांश, तुषार, मयंक, प्रणव, कुनाल, मानव, आदर्श, आरव, देव, अमित और निखिल रहे। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्लैकबेरी हाउस ने बाजी मारी। ब्लैकबेरी हाउस की विजेता टीम में इशांत, तरंग, निपुण, चीनू, यश, अज्ञात, सभाहत, कुश, मृदांश और वंश शामिल रहे। खो-खो प्रतियोगिता में भी स्ट्रॉबेरी हाउस ने जीत दर्ज की, जिसमें वंशिका, आयुषी, जयशिका, अवन...