गिरडीह, जनवरी 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को झंडा मैदान गिरिडीह में (फिट इंडिया साईकिलिंग ड्राइव) के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ बिमल कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। यह साइकिल रैली झण्डा मैदान गिरिडीह से समाहरणालय कार्यालय, पपरवाटांड गिरिडीह होते हुए गिरिडीह स्टेडियम तक संपन्न हुआ। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। साईकिल रैली संपन्न होने के बाद गिरिडीह स्टेडियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। इस मतदाता दिवस का मुख्य थीम माई इंडिया माई वोट एवं सिटीजन एट द हर्ट ऑफ इंडियन डेमोक...