पटना, जनवरी 21 -- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पति ने सिलबट्टे से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना बिंद टोली स्थित मछली गली की है। पत्नी की साईं शोभा यात्रा में पति से बिना पूछे जाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया। पति ने गुस्से में सिलबट्टे से मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका प्रीति कुमारी अपने पति विजेंद्र कुमार के साथ 13 जनवरी को मायके आई थी। उसका ससुराल जहानाबाद के ओकरी थाना के आनंदपुर गांव में है। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और एक माह पूर्व उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। सोमवार को मोहल्ले से साईं शोभा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें प्रीति पति से बिना पूछे शामिल हो गई। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात करीब आठ बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। विवाद के दौरान गुस्से में आक...