उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। शहर के भरत मिलाप से 15 वीं विशाल श्रीसाईं बाबा शोभायात्रा हर्षोल्लास के शहर के मार्गो पर भ्रमण करते हुए लोकनगर साईंपुरम मोहल्ला स्थिति साईं मंदिर पहुंची। यात्रा दौरान भक्तों ने आतिशबाजी के साथ बैंडबाजों की धुनों पर जमकर नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे। श्रीसाईं शोभा समिति के पीले कपड़े पहने पदाधिकारी यात्रा की देखरेख में जुटे नजर आए। ट्रैक्टर व लोडर पर विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति के साथ भक्तों ने भगवान को पालकी में विराजमान कर यात्रा में शामिल किया। श्रीसाईं दरबार मंदिर सेवा समिति की ओर से यात्रा दौरान श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति की धारा में बह रहे थे। जगह जगह भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। श्रीसाईं दरबार मंदिर सेवा समिति की ओर से शहर के मोहल्ला भरत मिलाप से साईं शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ झांकि...