मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। श्री शिरडी साईं करुणा संस्थान दिन दयाल नगर में मंदिर में महासमाधि का पर्व मनाया गया। इसका शुभारंभ कांकड आरती एवं गणेश वंदना से की गई। फिर हवन किया गया। इसमें मनोज आहूजा एवं हिर नंदन कपूर शामिल रहे। इसके बाद बाबा का महाअभिषेक नीलू अरोरा, आशू ढल एवं अर्चना ढल ने किया। बाबा की आरती आशीष कक्कर और रोहित तलवार ने परिवार के साथ की। आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर भंडारा किया गया। शाम को भजन संध्या हुई। श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। पूर्ण आयोजन में मनोज आहूजा एवं डा. संजय शाह का सानिध्य रहा। आयोजन में प्रदीप सैनी का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...