मुरादाबाद, जून 16 -- सोमवार को साई अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। न्यूरो, किडनी, नवजात और बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। मस्तिष्क एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार भारद्वाज, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल, नवजात एवं बाल लोक विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ उपमन्यु, दर्द रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियल गुप्ता ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीज को दवाइयां पर भी छूट दी गई। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अंकुर गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...