कानपुर, जनवरी 1 -- वासुदेव साईं विश्व सेवा संस्थान की ओर से नववर्ष के पहले दिन साईं कृपा मंदिर में साईंनाथ की पादुका का पूजन किया गया। शिरडी से अभिमंत्रित होकर आयीं पादुकाओं का पूजन साईं कथा वाचक शुभ्रम बहल ने किया। उन्होंने राष्ट्र रक्षा और देशवासियों की कुशलता के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र मंगल की कामना को सर्वोपरि रखने से हिंदुस्तान सुसंपन्न और सुखी बनेगा। शुक्रवार को आर्य नगर स्थित गैंजेज क्लब में संगीतमयी साईं कथा का वाचन होगा। पंडित सुरेश शुक्ला, मंजू बागला, विनोद बहल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...