गाजीपुर, जनवरी 15 -- खानपुर (गाजीपुर)। ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही सैदपुर तहसील क्षेत्र के गंगा घाटों पर विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। बूढ़े महादेव घाट, वराह रूप धाम और भीम घाट पर साइबेरियन पक्षियों के पहुंचते ही पूरा क्षेत्र उनके मधुर कलरव से गूंज उठा है। इन पक्षियों की सुंदरता और चहचहाहट को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से पर्यटक भी गंगा घाटों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हर साल जाड़े के मौसम में साइबेरियन पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा कर गंगा किनारे पहुंचते हैं और फरवरी के अंत तक यहां प्रवास करते हैं। इस दौरान घाटों पर इनका बसेरा प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ा देता है। सारस पक्षियों की मौजूदगी से भी गंगा तट की रौनक और मनमोहक हो गई है। विदेशी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क है। सैदपुर गंगा घाटों की...