बिजनौर, सितम्बर 3 -- जिले की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार लोगों को बड़ी राहत दिलाई है। अगस्त माह के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 13 पीड़ितों के खातों से निकाली गई कुल 10,38,380 रुपये की रकम वापस कराई है। पुलिस विभाग के मुताबिक साइबर सेल टीम ने यूपीआई, आरटीजीएस/आईएमपीएस और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से जुड़े मामलों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तकनीकी जांच और बैंक समन्वय के जरिए यह सफलता हासिल की। शिकायतों में चांदपुर, नहटौर, नांगल, हल्दौर, नूरपुर और कोतवाली शहर थाने के पीड़ित शामिल थे। सबसे बड़ा मामला नहटौर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक पीड़ित को 4.29 लाख रुपये की ठगी से नुकसान हुआ था। जिसे साइबर सेल ने वापस कराया। वहीं कोतवाली शहर क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से 1.35 लाख रुपये व थाना चां...