प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- जामताली/उड़ैयाडीह। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के पूरे बेनीराम गांव निवासी राकेश मिश्र ने ऑनलाइन ऐप से 5331 रुपये किसी को भेजा लेकिन वह फेल हो गया। फिर भी उनके खाते से रुपये कट गए। इसके बाद मदद के लिए उन्होंने गूगल पर सर्च कर ऐप के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया तो दूसरी ओर से अकाउंट की डिटेल मांगी गई। बात करने के दौरान ही उसके खाते से 34 हजार रुपये कट गए। उसने ऑनलाइन पेमेंट ऐप की हिस्ट्री देखा तो रोहित लोधी के खाते में दो बार में 24 हजार और 10 हजार 80 रुपये ट्रांसफर हुए। पीड़ित ने थानाध्यक्ष दिलीपपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...