मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- मोतिहारी, निसं। विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख 75 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में पकड़ा गया सद्दाम हुसैन पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए हैं। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। साइबर डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, 23 भारतीय पासपोर्ट, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक स्वाइप मशीन, 100 से अधिक एग्रीमेंट पेपर, एक स्कैनर, एक मुहर और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं। कोलकाता व लखनऊ में चला रहा था कार्यालय : साइबर डीएसपी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश सद्दाम हुसैन ने लखनऊ व कोलकाता में कार्यालय खोलकर रखा है। वहां से वह विदेश जाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि उसका एक संबंधी रूस में रहता है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश जाने पर मोटी रकम कमान...