मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। औराई थाना के धसना गांव निवासी परमेश्वर चौधरी के बैंक खाते से साइबर शातिरों ने 3.11 लाख रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में उन्होंने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह बीते 17 सितंबर को बैंक में खाते से रुपये निकासी करने गए तो काउंटर क्लर्क ने कहा कि खाते में रुपये नहीं है। खाता के स्टेटमेंट से पता चला कि साइबर शातिरों ने 21 अगस्त से छह सितंबर के बीच तीन लाख 11 हजार रुपये की निकासी की गई है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...