कानपुर, जनवरी 11 -- साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानपुर के नर्वल के पाल्हेपुर निवासी युवक के पास अनजान नंबर से फोन आया। खाते से संबंधित जानकारी ली और थोड़ी ही देर में युवक के खाते से 25 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने नर्वल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नर्वल के पाल्हेपुर निवासी नन्हकू ने बताया कि बीती 28 दिसंबर को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खाते से संबंधित जानकारी पूछी और उसी के बाद खाते से 25 हजार रुपये साफ हो गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की तो 17290 रुपये होल्ड हो गए, लेकिन 7710 रुपये कट गए। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से ऐसे अनजान नंबर से हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की है। किसी भी कारण से बैंक की संवेदनशील जानकारी फोन पर स...