नई दिल्ली, अगस्त 22 -- मुंबई पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कपल भी शामिल है। इन लोगों ने देशभर में लोगों को चूना लगाकर 60.82 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस के मुताबिक, इनमें से 5 लोग ऐसे थे जिन्होंने अपने बैंक खाते और सिम कार्ड बेचे, जिनका इस्तेमाल इस फ्रॉड में हुआ। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 12 अगस्त को कांदिवली के एक ऑफिस पर छापा मारा, जहां से सिम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किए गए थे। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र का वास्ता, Veep Poll में सपोर्ट के लिए शरद-उद्धव से भाजपा; जवाब क्या डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राज तिलक रोशन ने बताया कि इस गैंग ने 943 बैंक खाते खरीदे थे, जिनमें से 180 का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया गया। ये लोग पिछले एक साल से इस तरह की ठगी कर रहे थे। पहले 5 लोग 12 अगस्त को पकड...