समस्तीपुर, दिसम्बर 23 -- रोसड़ा, एप्र। थाना क्षेत्र के भूतहा की एक महिला के साथ साइबर फ्रॉड कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता भूतहा निवासी नवलेश कुमार झा की पत्नी अनामिका कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।जिसमें कहा है कि शहर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के खाते से फर्जी तरीके से बार-बार रुपये निकासी कर ली गयी है। पीड़िता ने कहा कि साइबर फ्रॉडों द्वारा 16 मर्तबा ट्रांजेक्शन कर उनके बैंक खाते से कुल 78 हजार रुपये उड़ा लिए गए। जब इस संबंध में बैंक में जानकारी ली गयी तो पता चला कि उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट कर राशि निकाली गई है। पीड़िता ने स्पष्ट किया कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर उनका नहीं है, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति का है, जिसका दुरुपयोग कर खाते से पैसे उड़ाए गए। पीड़िता ने इसे गंभीर ...