मोतिहारी, अगस्त 28 -- सिकरहना। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुड़ली गांव निवासी अरमान आलम के खाते से साइबर फ्रॉड ने 4.44 लाख रुपये मंगलवार को उड़ा लिये। यह निकासी उनके खाते से छह बार में की गयी है। उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली जब अंतिम बार निकासी का उन्हें मैसेज मिला। तब उन्होंने अपने खाते की जांच करायी तो पता चला कि छह बार में उनके खाते से 4.44 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है। इसको लेकर उन्होंने साइबर थाना, मोतिहारी में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि निकासी के संबंध में न तो उन्हें कॉल किया गया और न ही कोई ओटीपी आया और उनके खाते से निकासी कर हो गयी। इस घटना के बाद वे काफी सदमे में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...