मोतिहारी, जुलाई 8 -- सिकरहना। साइबर फ्रॉड ने ढाका थाना के बरेवा गांव निवासी युट्यूबर आरिफ हयात के खाते से ठगी कर 60 हजार रुपये उड़ा लिये। फ्रॉड ने आरिफ के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा ढाका से एयरटेल थैंक्स एप्प के जरिये निकासी की है। यह निकासी 3 व 4 जुलाई को की गई है। आरिफ को राशि निकासी का मैसेज मिलने पर जानकारी हुई। इसको लेकर आरिफ ने थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...